कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। गंगा में केमिकल युक्त जहरीला पानी आने से लाखों मछलियों की हुई मौत। बिल्हौर के नानामऊ घाट चौबेपुर का बंदिमाता घाट तरी पाठकपुर घाट पर लाखों मछलियों की हुई मौत ।गंगा के किनारे पड़ी है मरी हुई मछलियां सवाल गंगा के जल को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार पानी की तरह रूपया बहा रही है। पर मछली और जलजीव सुरक्षा का कोई ठोस कदम नही उठा रही।लोगो का कहना है यदि जल जीव सुरक्षा न हो सकी तो गंगा को प्रदूषण मुक्त किये जाने का नाटक आखिर कब तक चलेगा।।
Translate
Tuesday, May 15, 2018
गंगा को शुद्ध कराने की कबायद पर ग्रहण, लाखो मछलिया मारी गयी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment