आगरा ।। थाना अछनेरा के गांव कीठम में करीब एक दर्जन से अधिक गायें मृत मिलीं जिनमे ज्यादातर गाय तेजाब से झुलसी हुई है।हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारियों व ग्रामीण आक्रोशित होकर रोड पर जाम कर दिया।मोके पर पहुची पुलिस ने बड़ी मशकत के बाद जाम खुलवाया। आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर कीठम गांव के पास खेत में एक दर्जन से अधिक गायें मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। ज्यादातर मृत गायें तेजाब से झुलसी हुई है। गायों की स्थिति देखने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। घटना थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पहुंच गए ग्रामीण।बता दें कि कीठम गांव के पास हाईवे से सटे लक्ष्मी नारायण और रामवीर के खेत हैं। रविवार को जब वे खेत पर पहुंचे तो वहां एक दर्जन से अधिक गायों को मृत पड़े देखा। गायें तेजाब से झुलसी हुई थीं। गायों की आँखों को तेजाब से जलाया गया था। देखते ही देखते यह खबर कीठम के अलावा आसपास के गांवों में फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए।हिन्दूवादी संगठन व ग्रामीणों ने गायों पर हुए अत्याचार को देख कर जाम लगा दिया। इस बीच हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर आ गए। पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया था, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने न्यू दक्षिणी बाईपास पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि गाय हमारे लिए पूजनीय है। गाय की हत्या से उनका हृदय फटा जा रहा है। गाय हमारे लिए मां के समान है और आज मातृ दिवस भी है। हिन्दूवादी नेताओ का आरोप हाईवे पर चौकी और थाने होने के बाद भी हत्यारे बिना किसी रोकटोक के निकल जाते है क्या करती है क्षेत्रीय पुलिस दिल्ली से लखनऊ व दक्षिणी वाईपास रॉड,व आगरा से जयपुर रॉड पर टोल टैक्स होने के बाद भी हत्यारे गायों को मारकर फेंककर चले जाते है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment