Translate

Saturday, December 16, 2017

कैबिनेट मंत्री ने दिया आश्वासन सदन मे उठाएंगे मांग मुआवजे की

कैबिनेट मंत्री ने दिया आश्वासन सदन मे उठाएंगे मांग मुआवजे की

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र               

बिठूर । देश का चौथाखंभा कहे जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा का मापदंड सरकार कब तै करेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल इसमे संदेह नही गर कानपुर जनरलिस्ट क्लब पूरे जोर अपनी आवाज़ उठाते रहे तो दिवंगत नवीन गुप्ता के परिवार को न्याय दिलाने मे सफल जरूर हो जाएगे। जिस प्रकार क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी के नेतृत्व मे पत्रकार प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना जी से मिलकर अपनी बात रखी और उन्होने आश्वस्त भी किया। सवाल आज भी वही कि हत्या जैसी घटना पर पुलिस का नाकारा रवैय्या इस बात का इशारा देता है कि पूरे घटनाक्रम मे जिम्मेदार कहे जाने वाले तत्कालीन पुलिस वालों का हित न हो हालाकि सूत्रों का यह कहना भी गलत न होगा कि बेपरवाही सबसे बडा कारण रहा है। वर्ना हत्यारा भागने मे क़ामयाब  न हो पाता। लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि कोतवाली पास पुलिस वाले भी नजदीक थे।अब हत्यारे को कैसे पकड़ती है घटना के पीछे हत्यारे की क्या रंजिश थी या फिर कोई सुपारी किलर था पुलिस अभी तह तक न पहुंच  सकी है।हालाकि एस एस पी ने सीओ एवं थानेदार को चलता किया । पुलिस के आला अधिकारियों को अब अपनी शाख बचाने के सीआइडी जैसे तेज तर्रार अधिकारी को लगाना पडेगा।फिलहाल महाना जी क्या कितना और कबतक  करते है पत्रकारों को यह इन्तजार रहेगा। सूत्रो की माने तो परिवार को सांत्वना देने अबतक कोई राजनेता नही पहुंचा ।

No comments: