अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
फिल्म जगत ।शामली। शॉर्ट फिल्म मंत्रीजी का बयान की शूटिंग शुरू हो चुकी है द्य फिल्म की शूटिंग का शुभारम्भ निर्देशक टी0 एम0 मोहन सारस्वतजी ने माँ शारदे का वंदन करते हुए श्रीफल तोड़ कर किया मंत्रीजी का बयान का निर्माण एम0 टी0 डी0 मीडिया वर्कस् के बैनर तले हो रहा है यह फिल्म मुकेश कुमार ऋषि वर्मा युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकारद्ध की चर्चित व सर्वाधिक प्रकाशित लघुकथा मंत्रीजी का बयान पर इसी नाम से फिल्माई जा रही है आपको बतादें कि इस फिल्म के माध्यम से नागरिकों को एक ऐसा संदेश दिया जा रहा हैए जिससे दर्शक यह जान सकें कि आज के दौर में धर्म और राजनीति दोनों आपस में मिलकर किस तरह अपना - अपना घर भर रहे हैं । धर्म, सेवा, न्याय तो मात्र एक दिखावा है हमारे देश के नेता पल -पल झूंठे छलावायुक्त बयान देते हैं और देश को गुमराह करते रहते हैं इस फिल्म के प्रोड्यूसर शशांक तिवारी हैं, क्रिऐटिव डायरेक्टर हिमांक पी कानव हैं, डी0 ओ0 पी0 ओम सारस्वत व प्रोजेक्ट हैड मि0 टैग हैं । साथ ही ग्राफिक्स दविन कुमार और स्टाइलस् अमित धीमन की है । मुख्यकलाकार हैं अजय पंडित, रजनीश पिंगलराज, अमित चिन्ता आदि है।
No comments:
Post a Comment