लखीमपुर-खीरी। भारत सरकार, खान मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी के खनिज विभाग द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत स्वीकृत खनन क्षेत्र बेड़नापुर में श्रमदान और पौधा रोपड़ कार्यक्रम खनन निरीक्षक सुखेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि प्रचार्य, युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय डा0 डीके मालपानी की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। जिला पर्यावरण समिति के सदस्य व प्रोफेसर डा0 ज्योति पंत, डा0 डीके सिंह और प्रभारी एन0एस0एस0 डा0 सुभाष चंद्रा, व सिटी मान्टेसरी इण्टर कालेज के कृषि अनुभाग के समन्वयक मणीन्द्र भूषण मिश्र और शिक्षक विनीत वर्मा ने खनन क्षेत्र और उसके आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखनें के लिए उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया। कार्यक्रम मेें मौजूद वाईडी कालेज के एन0एस0एस0 अनुभाग व सिटी मान्टेसरी कालेज के विद्यार्थियों के साथ सभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा पर्यावरणीय मित्र पौधों को रोपण किया गया। रोपित पौधों के अनुरक्षण के लिए विनीत मनार खनन अनुज्ञा धारक और जितेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान बेडनापुर द्वारा संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मौजूद जनगणना सहायक राकेश कुमार मिश्र, खनिज मोहर्रिर अरूण कुमार शुक्ल, समाजसेवी प्रेम वर्मा, नसीम खां, रविच खत्री, अंकित वर्मा, कृपाल वर्मा, मनोज कुमार त्रिपाठी, स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment