बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । स्थानीय सूबेदार नगर स्थित नाना राव हायर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव का मुख्य अतिथि नगर अध्यक्षा डॉ निर्मला सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। कार्यक्रम के चलते नन्ही रितिका तिवारी ने ' राधा तेरी चुनरी बद्री नाथ की दुल्हनिया 'के बोल पर जो भाव पूर्ण नाच प्रस्तुत कि देखने वाले वाहवाह कर उठे।अगली प्रस्तुती नौसीन ने चिठिया कराइये तो शिवा मौर्या अमन ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर तालिया बटोरी। श्री सिंह ने कहा आजका बच्चा कल देश का भविष्य है इनकी परवरिश मे कोई कमी नहीं होनी चाहिए विशिष्ट अतिथी स्वामी महेशानन्द रहे विद्यालय प्रबन्धक एडवोके हफीज खान रहे।
No comments:
Post a Comment