गिरीश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आकर्षण का केन्द्र रहें बच्चो के कार्यक्रम
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावां रायबरेली। भारत में शिक्षा का स्तर आज से 2500 वर्ष पूर्व भी बहुत ऊँचाई पर था जिनमें तक्षशिला जैसे कुछ संस्थानों का नाम महत्वपूर्ण है जहां चीन के शिक्षार्थी ह्वेनसांग, फाह्यिान जैसे लोगों नें शिक्षा प्राप्त किया था। और यहां से जाने के बाद उन्होंने अपने देश में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया था। और तो और हमारे यहां के मनीषियों ने बांस के नलियों से जो ताराग्रहों की खोज करके तारामण्ड़ल चक्र को सिद्ध कर दिया था। आज विदेशों के वैज्ञानिक उसी में शोध कर रहें है। इसलिए हमारे यहां कहा गया कि अ सतो माँ सद गमय, तमसो माँ ज्योतिर्गमय। अन्धकार के प्रकाश की ओर ले चलने का माध्यम केवल शिक्षा ही होती है। उपरोक्त विचार है मौजूदा क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत के जो उन्होंने गिरीश मेमोरियल पब्लिक स्कूल के चैदाहवें वार्षिकोत्वसव के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सिकन्दर जैसा महान व्यक्ति जो विश्व विजय की कल्पना करता था उसके गुरू नें उससे कहा था कि जहां चाणक्य जैसा विद्वान हो उस मुल्क को फतह करना आसान नहीं होगा। डाॅ0 हेड़ गवार की यही आन्तरिक इच्छा थी कि भारत में आध्यतम गुरू होने के साथ-साथ विद्या के क्षेत्र में अग्रणी स्थान ग्रहण करे और उसी सिद्धान्त को आज की मौजूदा केन्द्र व प्रदेश की सरकार बढ़ाना चाहती है। वह दिन दूर नहीं है जब पूरे देश के अन्दर शिक्षा का एक ही स्तर होगा गरीब का बच्चा भी आज के कथित उच्च विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर सकेगा। विशेष अतिथि के रूप में पधारे राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि कि भारत के भविष्य के इन छोटे-छोटे बच्चों को सजाने संवारने का कार्य यह विद्यालय ही करते है जिनमें गिरीश ममोरियल पब्लिक स्कूल का नाम अग्रणी पंक्ति में लिया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी नें शिक्षा को बहुत बड़ा महत्व देते हुए इस दिशा में बहुत ही प्रभावी कार्य किये है। पूर्व सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर नें विद्यालय द्वारा कराये जाये रहा शिक्षण कार्य की भूरि-भूरि प्रशंशा करते हुए नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा प्रस्तुत प्रेम रतन धन पायो गीत पर स्नेहा पटेल, अंकिता, लक्ष्मी, आराध्या, जानवी सोनी, मुस्कान, की भूमिका सराहनीय रही। नटखट मुरली वाले पर अनन्या जायसवाल, शगुन, जानवी श्रीवास्तव, विधिका, मातृ रंगी, स्नेहा शुक्ला की प्रस्तुती ने दर्शकों को भक्ति के रंग में पूरी तरह रंग जाने पर विवश कर दिया। बहु चर्चित गीत मेंरे देश की धरती को प्रस्तुत करते हुए सौरभ, अनुराग यादव, कमलेन्द्र, अर्चित, अंकित कुमार, हर्ष मिश्रा, प्रांशू गुप्ता, प्राशु पटेल, आकाश ने अभिभावकों नें वहां उपस्थित गणमान्य नागरिकों को गांव की सोंधी महक से जोड़ने का भरपूर सार्थक प्रयास किया। विद्यालय के छात्रों दीपक, यशस्वी, आयुष गौतम, अनुष्का, सुमन, आराधना, ज्योतिष, श्रेया सोनी द्वारा भाई तेरी चुनरिया गीत पर आकर्षक प्रस्तुति की गयी। कक्षा 1 व कक्षा 2 के खुशी, हिमांशी, कृतिका, अनमोल, ऋषभ, अखिल, आस्था, राहुल, श्रुति कुमार द्वारा प्रस्तुत गीत व हास्य व्यंगों ने उपस्थित जनसमूह को करतल ध्वनि करने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर बसपा के पार्टी प्रवक्ता उमेश सिंह पूर्व विधायक राजाराम त्यागी द्वारा भी विचार व्यक्त किये गये। विद्यालय के अध्यापक मण्ड़ल के सदस्य आशीष शुक्ला, प्रांशू सिंह, अभिषेक कुमार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन फिरोज गांधी महाविद्यालय की प्रवक्ता डाॅ0 वैशाली सिंह द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन प्रबन्धक अम्बेश सिंह द्वारा किया गया। अध्यक्षता उमाशंकर अवस्थी द्वारा निर्वाहन की गयी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना उत्कर्ष इण्टर कालेज के संस्थापक भगवान कुमार अवस्थी द्वारा की गयी।
No comments:
Post a Comment