Translate

Wednesday, December 20, 2017

जलजीव सुरक्षा समिती एवं स्वच्छता प्रोत्साहन समिती के सदस्यों ने गंगा नदी के घाटो की जोरदार सफाई की

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   

बिठूर । मुख्यमंत्री आए या प्रधानमंत्री आये पर माँ गंगा के किनारे तो साफ सफाई तो होने ही चाहिए इस सिद्धान्त को द्रष्टि गत रखते हुए गंगा जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्यों एवं स्वच्छता प्रोत्साहन समिती के सदस्यों ने गंगा नदी के घाटो की जोरदार सफाई की साथ मे पालीथीन और लोगों द्वारा अपने घरों से लाई मूर्ति जो सीढियो पर रखी गई है उनको  इन सदस्यों ने पहले एकत्र किया। फिर उन्होंने बालू मे दफना दिया। इस मौके पर प्रदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने बताया कि जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्य रात दिन जलजीव के सुरक्षा मे खुद को खपाए रहते है बावजूद शिकारी अवैध रूप से हजारो  मछली व कछुवो का शिकार कर ले जाते है इस सम्बन्ध मे अधिकारियों से  शिकायत की गई परन्तु  फिलहाल में प्रशासन का उस ओर क़ोई असर होता नजर नहीं आया इस सम्बन्ध में  आगामी बीस दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी जी से अपील करेंगे ताकि उनके संज्ञान मे यह भीषण समस्या आये और कोई ठोस कदम उठाया जा सके ,जो गंगा को साफ रखने के सहायक हो।सफाई अभियान मे मुख्य रूप से बच्चा तिवारी,रामेश्वर बाबा,राजू दीक्षित, बव्वन,छुन्ना बाजपेयी,कल्ला मिश्रा,सुनीलपाण्डे,अंकुर शर्मा,श्री कृष्ण दीक्षित,भूरा,हरिप्रसाद आदि मौजूद थे।

No comments: