जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावां रायबरेली । ससुराल से फरार होकर भाग कर प्रेमी के पास मायके आयी हुई एक युवती को फैजाबाद पुलिस द्वारा आज मय प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुदौली निवासिनी गीता (काल्पनिक नाम) का प्रेम प्रसंग गांव के ही रशीद पुत्र नसीम के साथ कई वर्षों से चल रहा था दो वर्ष पूर्व गीता जिसकी उम्र उस समय मात्र 15 वर्ष थी। रशीद के साथ फरार हो गयी थी। घर वालों के द्वारा लिखायी गयी प्रथम सूचना पर पुलिनस नें प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर धारा 376 व पाक्सो एक्ट के तहत रशीद को जेल भेज दिया था। दोबारा ऐसी भूल न करें। यह सोचकर परिवारी जनों ने नाबलिक होते हुए भी विगत 23 नवम्बर को उसका विवाह रतनेश कुमार शर्मा पूरे काजी कोतवाली रूदौली फैजाबाद के साथ कर दिया था। परन्तु उसका मन वहां नहीं लगा और 8 दिसम्बर को वह वहां से फरार हो गयी। कोतवाली रूदौली में ली गयी। प्रथम सूचना में रतनेश द्वारा गीता के विरूद्ध लगभग 50000 हजार के जेवर व नकदी लेकर फरार हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसी मुकदमें के आधार पर रूदौली पुलिस द्वारा आज बछरावां थाना क्षेत्र के सुदौली ग्राम में छापा मारकर प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया गया। गीता के अभिभावकों नें बताया कि उसकी उम्र 17 वर्ष थी। परन्तु वह अपनी पहले जैसी हरकत न करे इसलिए उसका विवाह कर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment