घर से भागी छात्रा मिली जिला महिला अस्पताल
फ़िरोज़ाबाद। जिला महिला अस्पताल में रात्रिकालीन डयूटी पर तैनात नर्स प्रतिभा जैन की सूझ बूझ से एक घर से भागी नाराज छात्रा माता पिता को मिल सकी, वरना रात में किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। बताते चलें देर रात्रि जिला महिला अस्पताल के आसपास एक छात्रा अपना बैग लिये काफी देर से इधर उधर घूम रही थी। महिला अस्पताल में डयूटी पर तैनात नर्स प्रतिभा जैन ने जब यह देखा तो कुछ शक हुआ। उन्होंने सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस भी आ गयी, पर महिला कांस्टेबल न होने के कारण साथ नहीं ले जा रही थी। इस पर किसी तरह उससे उसके माता पिता का नम्बर लेकर उनसे संपर्क किया गया। अर्द्ध रात्रि तक वे भी वहाँ पहुँच गए। काफी देर तक समझाने के बाद माता पिता उसे अपने साथ घर ले गए। इस तरह नर्स के इस सराहनीय कार्य की वजह से एक छात्रा अपने माता पिता संग जा सकी, चर्चा यह भी यही वह बैग आदि लेकर किसी के साथ जाने की फिराक में थी पर वह कई फोन करने के बाद आया नहीं था। इधर नर्स को शक हो गया था तो परिजन आ गए। परिजनों का कहना था डांट से क्षुब्ध होकर वह घर से निकल आई थी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment