प्रधानपति ने वीडियो बनने पर किशोर पर तानी रायफल दी जान से मारने की धमकी
आरोप-बिना सूचना के बुलाई थी बैठक
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के गाँव नगला मानसिंह कुशियारी के प्रधानपति के खिलाफ थाने में एक किशोर के संग मारपीट कर रायफल तानने की तहरीर दी गयी है। जिसमे बताया गया है ग्राम पंचायत कुशियारी निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह के 14 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला मानसिंह में प्रधानपति और पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक की मौजूदगी में चल रही बैठक की वीडियो बना रहा था। आरोप है इसी दौरान प्रधान ने देख लिया और उस पर आपा खोते हुए रायफल तान दी। जान से मारने की धमकी दी बचाव में आये ग्रामीणों को भी धमकाया। बताया गया है यह बैठक बिना किसी पूर्व सूचना के चल रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। धमकी से साथ आये ग्रामीणों में भी भय व्याप्त है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment