Translate

Thursday, October 5, 2017

सरपंच की हत्या के मामले में दो महिलाओं सहित उत्तर-प्रदेश के शार्प शूटर को किया गिरफ्तार

सरपंच की हत्या के मामले में दो महिलाओं सहित उत्तर-प्रदेश के शार्प शूटर को किया गिरफ्तार

भरतपुर ,राजस्थान। राजस्थान के भरतपुर में पुरानी रंजिश के मामले में सुपारी देकर उत्तर-प्रदेश के शार्प शूटरो के जरिये एक सरपंच की हत्या कराये जाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच जनो को गिरफ्तार किया है जिनमे हत्या करने वाले दोनो शार्प शूटर भी शामिल है। गौरतलब है कि भरतपुर में कुम्हेर थाना क्षेत्र के साबोरा ग्राम पंचायत के सरपंच दान सिंह की भरतपुर की सिविल लाइन कालोनी में 11 सितम्बर को शार्प शूटरो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में मृतक का पुत्र गजेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टाँक ने जानकारी देते बताया कि वारदात के बाद मौके से फरार शार्प शूटर मथुरा (उत्तर-प्रदेश) के कोसी कला थानांतर्गत एलबारा गाव निवासी प्रह्लाद उर्फ धर्मेन्द्र, चौकी बांगर (नगला उटाबर) निवासी शाकिर मेव के अलाबा शार्प शूटरो को सुपारी देने बाले परिबार के अनूप सिंह, श्रीमति ओमवती तथा श्रीमति गुड्डी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया गया है। बताया गया कि रेंज आईजी आलोक वशिष्ठ की निगरानी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल मीना के सुपरवीजन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कई थानों के थानाधिकारियों, सीआईयू ब साइक्लोन सेल के अलाबा थानों के चुनिंदा पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये भरतपुर, उत्तर-प्रदेश,हरियाणा तथा तेलंगाना में अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सरपंच का गाँव साबोरा के रतन सिंह चाहर के परिबार से पिछले 4 सालों से रंजिश चली आ रही थी। हत्याकांड से तीन महीने पहले भी मृतक दानसिंह पर प्राणघातक हमला हुआ था जिसमे बह बाल बाल बचे थे।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: