टूंडला स्टेशन पर दो किन्नर यात्रियों से पैसा मांगते हुए पकड़े गए
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में दो किन्नर टूंडला स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर यात्रियों से पैसा मांगते हुए पकड़े गए (1)रेशमा उर्फ़ शब्बो (2)जीतेन्द्र , दोनों नकली किन्नर थे मांगने खाने के लिये किन्नरों का वेशभूषा बना रखा था जोकि उन्ही के द्वारा स्वीकार किया गया । दोनों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144 B क़े तहत मु अ स 872/17 व 873/17 पंजीकृत किया गया माननीय न्यायालय एसीजेएम (R) अलीगढ़ द्वारा 1000/प्रत्येक पर अर्थदंड लगाया जो उनके द्वारा जमा किया गया ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment