Translate

Wednesday, October 11, 2017

आगे बढ़ने के लिए सोच में स्पष्टता जरूरी-कोठारी

आगे बढ़ने के लिए सोच में स्पष्टता जरूरी-कोठारी

-आरोहण संस्था ने आयोजित किया इंटर के छात्र छात्राओं के लिए मेगा काउंसलिंग कैम्प

-जनपद के 50 स्कूलों के डेढ़ बच्चों और उनके अभिभावकों ने लिया भाग

इंदौर से आई 20 प्रोफे सरों की टीम ने बच्चों को दिए टिप्स


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली । गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग दे रही सामाजिक संस्था आरोहण की तरफ से फिरोज गांधी कॉलेज सभागार में मेगा कैरियर काउंसलिंग कैम्प लगाया गया। कार्यक्रम में जनपद के 50 स्कूलों के करीब डेढ़ हजार छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इंदौर से आई 20 प्रोफेसरों की टीम ने बच्चों को भविष्य के रास्ते समझाए। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सोनिया गांधी के विकास प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव और आरोहण के संस्थापक कांउसलर स्वप्निल कोठारी ने किया। छात्र छात्राओं से खचाखच भरे सभागार में श्री कोठारी ने बच्चों को समझाया कि सोच में स्पष्टता बहुत जरूरी है। भ्रम की स्थिति प्रगति और लक्ष्य प्राप्ति में बाधक है। उन्होने कहा कि जुनून और लगन के बिना भी लक्ष्य पाना नामुमकिन है। उन्होने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत उन तमाम लोगों के उदाहरण भी सामने रखे जिन्हें बचपन में उनके टीचरों या कोच ने निरुत्साहित कर दिया था लेकिन अपनी लगन और मेहनत के बल पर आज उनका अपने अपने क्षेत्र में ऊंचा मुकाम है। सांसद के विकास प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव ने छात्र जीवन के उदाहरण सामने रखते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए इस मेगा काउंसलिंग प्रोग्राम का पूरा फायदा उठाने की अपील की। उन्होने कहा कि सोनिया और प्रियंका गांधी की कोशिश है कि जिले के युवाओं का भविष्य संवारा जाए। यह काउंसलिंग प्रोग्राम उसी की देन है। कार्यक्रम में एसजेएस पब्लिक स्कूल रायन इंटरनेशनल स्कूलए सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज दुर्गा इंटर मीडिएट स्कूल मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज एमजीआईसी वैदिक इंटर कॉलेज समेत तमाम स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ललित जादौन मेनका जादौन राहुल गंगेलेए शोभित श्रीवास्तव निखिल श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया। बच्चों को लाने और वापस ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई थी।


No comments: