हिन्दू जनजागृति समिति की और से देवी-देवता तथा राष्ट्रपुरुषों के छाया चित्र वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग
आगरा।। हिन्दू जनजागृति समिति की और से देवी-देवता तथा राष्ट्रपुरुषों के छाया चित्र वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्तीय श्री मान राकेश मालपानी जी व् पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्री मान टी.पी.सिंह जी को ज्ञापन दिया गया ।पटाखे जलाने पर छायाचित्र की धज्जियां उड कर देवी-देवताओं की भयंकर विडंबना तथा राष्ट्रपुरुषों का अपमान होता है ! इसलिए इस ज्ञापन मे ऐसा कहा गया है कि, ‘ऐसे पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं पटाखे बिक्रेताओं पर प्रतिबंध लगा कर नागरिकों की धार्मिक भावना एवं राष्ट्रीय अस्मिता का सम्मान करें !’
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment