भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की महत्वकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान में वितरित हुए निशुल्क स्कूल बैग
आगरा।।प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरदार पटेल लोहामंडी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत निशुल्क बैगो को वितरण अध्ययन रत छात्र छात्राओ को किया गया ।स्कूल बैगो का वितरण बच्चो को इसलिए किया गया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र, छात्राओं की आर्थिक स्तिथि काफी निम्न ही हो ती है जिसे उ0प्र0 सरकार ने महसूस करते हुए समस्त उ0प्र0 के बच्चो को निशुल्क रूप से दो यूनिफार्म,स्कूल बैग,जूते मौजे आदि स्कूल से सम्बंधित सामग्री वितरित करने के कार्य को अंजाम दे रही है।। जिससे की अध्ययन रत बच्चो को अन्य प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत बच्चो से भिन्न और निम्न न समझे।।और परिषद के विद्यालयों में छात्र संख्या के साथ बच्चो का ठ हराव बना रहे। निशुल्क स्कूल बैग वितरण का शुभारंभ विधायक योगेंद्र उपाध्याय जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीती उपाध्याय जी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम आयोजिका श्रीमती नीलम सिंह, शिक्षा विभाग की खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र आगरा द्वारा श्रीमती प्रीती उपाध्याय जी को मुख्य अतिथि का सम्मान पत्र, स्मृति स्वरूप भेट किया। श्रीमति उपाध्याय ने कहा कि बेसिक शिक्षा जोकि पूर्ववर्ती सरकारों की अनदेखी से अपना शिक्षा का स्तर और स्वरूप को खोने के कगार पर है तथा जमीनी प्रयास के लिए बाट जोह रही है के लिए उ0प्र0 की सब का साथ सबका विकास की विचारधारा से परिपूर्ण योगी सरकार सकारात्मक जमीनी कदम उठा रही है जिनमे परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र/छात्रों को निशुल्क रूप से स्कूल बैग, जूते मोज़े और स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बनाने का कार्य प्रमुख है। श्रीमती उपाध्यय ने बताया कि उ0प्र0 सरकार को प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में विधायक योगेंद्र उपाध्याय जी के द्वारा सुझाये अनेक कार्यो को साझा किया साथ ही कहा कि विधायक जी प्रतिबद्ध है शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए। उन्होंने बच्चो से कहा कि आप सभी इस देश और प्रदेश का भविष्य हो ये भविष्य के गर्भ में छुपा है कि कौन सा छात्र या छात्रा किस क्षेत्र में भारत का मस्तक विश्व पटल पर और अधिक उच्चा कर दे।उन्होंने देश के प्रधान सेवक यशश्वी मा0 प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के देशव्यापी कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला और देश के भविष्य के लिए बेटियों की शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे। श्रीमती उपाध्याय ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित प्राथमिक शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए। उन्होंने बच्चो से मन लगाकर पढ़ने की अपील की और विद्यालय के विकास में हर सम्भव मदद का वादा किया।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि ओम प्रताप सिंह, युवा मोर्चा नेता गौरव राजवत,सुनील करमचंदानी,शिक्षण मण्डल के अतुल पारासर, दिनेश मोहन त्यागी, नौशाद अली,वीरेश माहौर, पंकज उपाध्याय,सुभाष चंद,कर्ण सिंह धाकड़, दीपा दीवान, सिद्दिक्की मोहम्मद,पुष्कर दीक्षित, राहुल आर्य,प्रताप सिंह,बीजेपी नेता दिलीप वर्मा, संजय जैन, निजी सचिव सियाराम प्रजापति, बलजीत कौर,ममता गौतम,आदि की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।बेसिक शिक्षा की बी0ई0ओ श्रीमती नीलम सिंह ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया संचालन विकास सिंह ने किया ।कार्यक्रम की व्यवस्था वीरेश माहौर और नौशाद अली प्र0अ0 ने संभाली।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment