Translate

Tuesday, October 17, 2017

प्रधान मंत्री सफाई अभियान अब घाटो की सफाई जोरो पर

प्रधान मंत्री सफाई अभियान अब घाटो की सफाई जोरो पर   

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोरी  
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र     
      
बिठूर । इसे जागरूकता ही कहे  या फिर प्रधान मंत्री मोदी जी का देशवासियो को स्वच्छता का दिया वह मंत्र जिसपर जल जीव सुरक्षा समिति का हर सदस्य घाटो की सफाई मे जुट सा गया है।उल्लेखनीय है कि किसी भी प्रकार प्रशासनिक आर्थिक सहायता न मिलने पर भी इस समिति के सदस्य रात मे हर मौसम मे गंगा की धारा मे अपना ठिकाना बनाने वाले जल जीव सुरक्षा बिना किसी के आदेश के लगे रहते है।आज भी इन सदस्यो ने ब्रह्मावत्र घाट, श्रवणघाट, भैरवघाट,पाण्डवघाट की सफाई करके चमका दिया इतना ही नही उन्होने पुरोहितो को भी घाटो पर सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।इनका कहना है कि यदि गंगा सभा व तीरथ पौरोहित गंदगी न होने दे तो घाटो पर स्वच्छता बनी रहे।इधर बिठूर थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय ने जल जीव सुरच्छा मे लगे लोगो को आश्वस्त किया है कि अवैध शिकार करने वालो को बख्सा नही जाएगा साथ ही समीति को सम्भव सहायता की जाएगी । मौके पर रामेश्वर बाबा,राजू बाबा,बच्चा तिवारी, सालू, कल्लू गुणी राम हरिप्रसाद, भूरा,सुनील आदि ने जमकर सहियोग किया

No comments: