थाना नसीरपुर के ग्राम बाकलपुर पर दूध का टेंकर पलटा
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद।। जनपद के थाना नसीरपुर के ग्राम बाकलपुर पर दूध का टेंकर पलटा।नमस्ते इंडिया डेरी धर्मनगर से टेंकर दूध ले कर शिकोहाबाद की तरफ जा रहा था।बाकलपुर पर ईट भट्टा से अचानक ट्रैक्टर निकल पडा जिसे बचाने के चक्कर में टेंकर ड्राईवर ने ब्रेक लगाई और जिससे टेंकर अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिससे टेंकर में भरा हुआ दूध सड़क पर फ़ैल गया। ड्राईवर को हलकी चोट आयी। ग्रामिणो का कहना है की आये दिन यहा हादसा होने से टलता हैं जिसका कारण हैं भट्टे से आने वाले वाहन। जो की अचानक निकल पड़ते हैं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment