महिला हस्तशिल्पकारों हेतु प्रदर्शनी का आयोजन
ब्यूरो समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ,मकरन्द प्रसाद ने बताया है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार) के पत्र संख्या एन0एम0डी0एफ0सी0/प्रोज0/2017/1183 दिनांक 21.09.2017 एवं एन0एम0डी0एफ0सी0/प्रोज0/2017/1210 दिनांक 03.10.2017 के द्वारा क्रमशः अवगत कराया गया है कि दिनांक 18.11.2017 से 27.11.2017 (10 दिन) तक कला केन्द्र, जम्मू में तथा चंडीगढ़ में J&K Women"s Development Corporation (JKWDC) के द्वारा केवल महिला हस्तशिल्पकारों हेतु एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक आवेदक अपना आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्धित इच्छुक महिला हस्तशिल्पकारों से अनुरोध है कि उपरोक्त प्रारूप पर अपना आवेदन दिनांक 20.10.2017 तक JKWDc को प्रेषित करने का कष्ट करें।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ,मकरन्द प्रसाद ने बताया है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार) के पत्र संख्या एन0एम0डी0एफ0सी0/प्रोज0/2017/1183 दिनांक 21.09.2017 एवं एन0एम0डी0एफ0सी0/प्रोज0/2017/1210 दिनांक 03.10.2017 के द्वारा क्रमशः अवगत कराया गया है कि दिनांक 18.11.2017 से 27.11.2017 (10 दिन) तक कला केन्द्र, जम्मू में तथा चंडीगढ़ में J&K Women"s Development Corporation (JKWDC) के द्वारा केवल महिला हस्तशिल्पकारों हेतु एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक आवेदक अपना आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्धित इच्छुक महिला हस्तशिल्पकारों से अनुरोध है कि उपरोक्त प्रारूप पर अपना आवेदन दिनांक 20.10.2017 तक JKWDc को प्रेषित करने का कष्ट करें।
No comments:
Post a Comment