Translate

Tuesday, October 10, 2017

यू० डी० स्कूल के बच्चों ने छोटे दुकानदारों को को कूड़ेदान बांटे,सफाई रखने को किया प्रेरित

यू० डी० स्कूल के बच्चों ने छोटे दुकानदारों को को कूड़ेदान बांटे,सफाई रखने को किया प्रेरित

ग्राहकों से भी किया कूड़ेदान प्रयोग करने का अनुरोध

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।।नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छ भारत के स्वप्न तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छ भारत अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता सन्देश कार्यक्रम चलाया।स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने आज पूरे नगर में भ्रमण कर छोटे छोटे दुकानदारों, फल वालों, चाट वालों, पान के खोखे वालों तथा नाई की दुकानों के पास जाकर उनको 100 कूड़ेदान वितरित करते हुए उनसे सफाई बनाये रखने का अनुरोध किया तथा उनको स्वच्छता का महत्त्व बताया, इसी बीच बच्चों ने दुकानों पर उपस्थित ग्राहकों से भी कूड़े को सही जगह पर फेंकने को प्रेरित किया।सुरेन्द्र चाट भण्डार, नूर फलवाले, अमर चाट भण्डार, गुप्ता पूरीवाले, शंकर चाट भण्डार, राजेश लस्सी भण्डार इत्यादि दुकानदारों ने बच्चों के इस काम को सराहा तथा गन्दगी न करने का वचन दिया ज्ञात हो कि स्कूल द्वारा 2 अक्टूबर को 5 कि०मी० की मिनी मैराथन का आयोजन किया गया था जिसमें 200 बच्चों सहित 500 लोग नगरवासियो को स्वच्छता के महत्त्व बताते हुए जमकर दौड़े थे इसके साथ ही स्कूल द्वारा नगर में 10 प्रमुख चौराहों पर लगाये गए बड़े कूड़ेदान लगाये गए थे तथा पालिका के 100 सफाई कर्मियों को सुरक्षा जैकेट दी गयीं थीं और मोहम्मदी की स्वच्छता के लिए नगर पालिका के कोष में स्कूल द्वारा 1,21,000 का नगद सहयोग भी किया था। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने कहा कि हमारे इन छोटे छोटे बच्चों का यह बड़ा प्रयास तभी सफल होगा जब हम अपने अन्दर बदलाव लायेंगें हमें यह प्रण करना होगा कि न तो हम गन्दगी करेंगें और न ही किसी को अपनी भारत माँ  को गन्दा करने देंगे ।इस कूड़ेदान वितरण कार्यक्रम में परविंदर सिंह, प्रियांशु सिंह, हरविंदर सिंह, प्रीतम सिंह, करमजीत सिंह, शमायल परवीन, मनप्रीत कौर, ऋचा, नेहा, गगनपदीप कौर, मानसी चौहान सहित सैकणों बच्चों तथा शिक्षकों में रियासत अली, अमित पाण्डेय, नवीन मिश्र, फारूख, लक्ष्मीकान्त का बहुमूल्य योगदान रहा ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्युरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: