एस पी साहब के कड़े निर्देशो के बाद भी उड़ा रहे थानेदार व चौकी इंचार्ज धज्जियां पीढ़ितों को नही मिल रहा इंसाफ
रायबरेली। एस पी साहब के कड़े निर्देशो के बाद भी उड़ा रहे थानेदार व चौकी इंचार्ज धज्जियां पीढ़ितों को नही मिल रहा इंसाफ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जेल रोड निकट इंद्रानगर चौकी के पास का है सावली पुत्र झूरी जो एक गरीब व्यक्ति है प्रार्थी तांगा चला के अपने व अपने परिवार का पेट बड़ी मुश्किल से भर पता है 9 अक्टूबर को एक व्यक्ति द्वारा शिकायत करने पर बिना किसी जाँच किये बगैर मेरे पुत्र ननकवा और बगल में लाइट का काम करने वाले सद्दाम को इंद्रानगर चौकी पर बुलाकर सुबह से शाम तक बैठाये रखा और फिर डरा धमका के मांगा गया पीड़ित से 10,000/ रुपये माँग पूरी ना होने पर चालान करने को कहा गया पैसा ना मिलने पर इंद्रानगर चौकी इंचार्ज ने क्रोधित होकर पीढ़ितों का चालान कर दिया
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment