Translate

Sunday, October 1, 2017

दसवीं मोहर्रम का जुलूस बड़ी अकीदत के साथ निकाला गया

दसवीं मोहर्रम का जुलूस बड़ी अकीदत के साथ निकाला गया

मोहम्मदी , लखीमपुर खीरी।। दसवीं मोहर्रम का जुलूस बड़ी अकीदत के साथ में शुक्लापुर मस्जिद के पास से या हुसैन अलविदा या हुसैन अलविदा कि सदाओं के बीच में उठा जिसमें बड़ी संख्या में अंजुमन ए हुसैन या मोहम्दी के मातम दारों ने कमा जजीर छुरीऔर तलवारों का मातम कर अपने आप को लहूलुहान कर लिया मोहर्रम का जुलूस शुक्लापुर से नथू चौराहा पुततनी चौराहा पानी वाली टंकी बाजार गंज होता हुआ बरबर चौराहे पर पहुंचा वहां से गुरेला कर्बला मैं ताजिया सुपुर्द-ए-खाक किए गए मौलाना हैदर हुसैनी ने अपनी तकरीर में पैग़ंबरे इस्लाम के नवासे इमाम हुसेन की कर्बला के मैदान में कुर्बानी के बारे में बताया यह भी बताया इमाम हुसैन ने जो कर्बला के मैदान में शहादत पेश की उसका मकसद क्या था जुलूस में भारी संख्या में अकीदतमंदों में हिस्सा लिया जुलूस का नेतृत्व अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया जुलूस में प्रमुख रूप से मातम दारो में आलिम रजा, मोहम्मद हसन नकवी ,अफजल जैदी ,जहीर हसन ,नवाव सवाले जैदी ,बचछन जैदी, जमीर हसन, सोहराब जैदी, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अहमद ,शययर जैदी, मकबूल हसन, स ईद हसन, वहीद हसन ,शवी हसन ,आजाद जैदी, जमन अली ,मुनने जैदी, गुडडन जैदी ,शबबन जैदी ,अकील अली, अरश अली ,राशिद रिजबी ,चाद मिया ,अमर रिजवी ,चमन अली सहित काफी मातम दारो ने भाग लिया वही 6 महीने के एक बच्चे के सर पर कामा का मातम हुआ जिसे देखने वालों की आंखों में आंसू आ गए जुलूस में एसएसआई उमेश्वर यादव और कस्बा इंचार्ज जेपी यादव पुलिस बल के साथ में सुरक्षा की कमान संभाल रहे वही नगर पालिका परिषद और स्वास्थ विभाग तथा बिजली विभाग के कर्मचारी जुलूस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: