Translate

Sunday, October 1, 2017

पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी हालत गंभीर

पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी हालत गंभीर

घायल युवक गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया

आरोपी मय तमंचे सहित पुलिस हिरासत में

लखीमपुर-खीरी। प्रेम  संबंधों को लेकर शनिवार की शाम शहर के शाहपुरा कोठी चौराहे पर एक युवक को गोली मार दी गई। गोली युवक के पेट में लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया।लखनऊ ले जाते समय सीतापुर में युवक ने दम तोड़ दिया।कोतवाली पुलिस ने आरोपी चाचा को मय तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शहर के मोहल्ला शाहपुरा कोठी में रहने वाले संदीप कश्यप (25) का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पहले लड़की की शादी हो गई थी। लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।मूर्ति विषर्जन में युवक युवती के साथ डांस करते पाया गया यह देख युवती के चाचा का खून खौल उठा। इसी रंजिश को लेकर लड़की के चाचा ने शनिवार की शाम संदीप को शाहपुरा कोठी चौराहे पर बुलाया और यहां विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी चाचा ने तमंचे से संदीप पर फायर कर दिया। गोली उसके पेट में लगी और वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया। सरेशाम हुई इस घटना से चौराहे पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर कोतवाल दीपक शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही दबोच लिया। उसके पास से घटना में आला कत्ल तमंचा भी बरामद हुआ है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: