प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी
लखीमपुर खीरी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन) के छात्र/छात्राओं एवं समस्त शैक्षिक संस्थाओं को सूचित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति वर्ष 2017-18 के आनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। उन्होनें बताया कि जनपद के समस्त शैक्षिक संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि वे अपने संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र पुनरीक्षित 31 अक्टूबर तक भारत सरकार की वेबसाइट स्कालरशिप डाट जीओवी डाट इन में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर उपलब्ध साफ्टवेयर में दी गयी व्यवस्था के अनुसार आनलाइन करना सुनिश्चित करे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment