Translate

Monday, October 16, 2017

हथौड़ा स्थित नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में जनपद को खुले से शौच मुक्त करने के उद्देश्य से सी0एल0टी0एस0 विद्या पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

हथौड़ा स्थित नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में जनपद को खुले से शौच मुक्त करने के उद्देश्य से सी0एल0टी0एस0 विद्या पर कार्यशाला का आयोजन किया गया


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हथौड़ा स्थित नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम
में जनपद को खुले से शौच मुक्त करने के उद्देश्य से सी0एल0टी0एस0 विद्या पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यशाला में जनपद की समस्त विकास खण्डों की स्वयं सहायता समूह की 1 हजार महिलाओं को सम्बोधित कर शौचालय निर्माण, प्रयोेग एवं रखरखाव हेतु प्रोत्साहित किया । उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद को खुले से शौच मुक्त करने हेतु सी0एल0टी0एस0 टूल्स के माध्यम से महिलाओं को स्वच्छ शौचालय प्रयोग करने हेतु सुझाव दिये। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की टीम द्वारा जनपद को खुले से शौचमुक्त करने हेतु सी0एल0टी0एस0 टूल्स के माध्यम जैसे मल और भोजन, बीमारियों पर व्यय, महिलाआंे की इज्जत, आस्था पर वार, मोबाइल टूल्स, आदि के माध्यम से महिलाओं शौचालय का प्रयोग एवं रख-रखाव हेतु प्रशिक्षित किया। उक्त कार्यशाला में श्री विश्म्भर सिंह, खण्ड प्रेरक सिंधौली द्वारा सी0एल0टी0एस0 टूल्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया तथा श्रीमती बीना श्रीवास्व द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबन्धन के बारे जानकारी देते हुए उन्हे सेनेटरी नैपकीन के प्रयोग से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में जाकर किशोरियों एवं महिलाओं को जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करें। इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, डब्ल्यू0एल0ओ0 की जिला कन्सलटेन्ट, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के प्रशिक्षक  फिरोज खान, आदर्श विकलांग कल्याण समिति की अध्यक्ष श्री नीरज बाजपेई, जिला स्तरीय अधिकारी के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की टीम आदि उपस्थित रहे।

No comments: