पुलिस कप्तान ने पेश की इंसानियत की मिशाल, मूंक बधिर बच्चें को दिलाया उसकी पंसद के कपड़े
-त्योहार के मद्दे नजर सुरक्षा, चेंकिग अभियान में निकल कर देखा शहर का हाल
- सिटी मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक,सी0ओ सिटी भी ले रहे थे सुरक्षा का जायजा
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेलीअक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली। मित्र पुलिस का कार्य देखने को मिला जब त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेकिंग में निकले पुलिस कप्तान शिव हरी मीना, सिटी मजिस्ट्रेट ,अपर पुलिस अधीक्षक,सी0ओ सिटी सुपर मार्केट में चेकिंग कर रहे थे तभी एक मुकबधीर बच्चा पुलिस अधीक्षक का हाथ पूरे अधिकार के साथ पकड़ लिया जिस पर पुलिस के लोग उसे हटाने को आगे बढ़े लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें रोक दिया गया और वो बच्चा कप्तान साहब को सीधे एक कपड़े की दुकान पर ले गया जहां उसने इशारो से कपड़े के लिए कहा जिस पर कप्तान साहब ने उसके लिए कपड़े निकलने को कहा लेकिन दुकानदार द्वारा निकाले गए कपड़े उसे पसंद नही आये और उसने अपनो हाथो से अपने पसन्द के कपड़े निकलवाये कप्तान साहब के इस कार्य ने मित्र पुलिस की अवधारणा को साकार किया। वही वहाॅ मौजूद,लोगो ने इसको देखकर मित्र पुलिस व कप्तान साहब की भूरी भूरी प्रशंसा। और कहा कि यदि ऐसी सोच सभी पुलिस अधिकारियों की हो जाये तो आज जो विश्वास पुलिस जनता में खो चुकी है वह फिर से हासिल हो जाये। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना जनपद के एक ऐसे पुलिस कप्तान है जो सभी का ध्यान रखते है वर्ग विशेष नहीं देखते है। शहर में निकालने के बाद पुलिस कप्तान द्वारा अतिक्रमण कारियों को हिदायद दी गई कि त्योहार का समय है जाम की स्थित पैदा मत करों। वहीं बीच बीच में चेंकिग भी की जाती है। पुलिस अधिकारियों द्वारा माॅल, बैंक आदि के पास लगी भीड़ को भी चेंक किया गया की गई कोई अराजक तत्व तो नहीं है। पुलिस कप्तान के क्षेत्र में होने से लोगों ने अपने आप को सुरक्षित महसूस किया वहीं चेंकिन अभियान में कुछ व्यक्ति विशेष के लोगों में डर की भी भावना देखी गई।
No comments:
Post a Comment