घरेलू पारिवारिक कलह को तीन तलाक और हलाला का रूप दे दिया
आगरा।। जनपद में हुए तीन तलाक और हलाला में नया मोड़ आया है बताते चले कि थाना शाहगंज के अर्जुन नगर सोना नगर की पुलिया के मामले में घरेलू पारिवारिक कलह को तीन तलाक और हलाला का रूप दे दिया गया।उधर पड़ोसियों का कहना है कि सास ससुर के साथ पति को भी बाइफर के डंडे से पीटा जाता है वही मामले को लेकर विवाहिता की बहन द्वारा तहरीर दी गयी और तहरीर में हलाला के बनाए गए वीडियो को अब तक पुलिस कोनही दिया गया जबकि कई बार पुलिस के बुलाने पर भी विवाहिता ब्यान दर्ज कराने नही पहुँची ।पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment