ताज़महल में टिकेट के खेल से सरकार को लाखों का चूना
आगरा। ताज़महल में टिकेट के खेल से सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है वही विदेशी टूरिस्ट को पश्चिमी गेट की विंडो से दी गई यूज की हुई टिकट । गाईड के बताने के बाद की टिकट वापस किया गया देखा जाए सूत्रों के अनुसार रोज़ यूज की हुई टिकटों की बिक्री की जाती है जिसकी अबैध कमाई कहा जाती है जबकि बताया जा रहा है कि केनरा बैंक के पास ताज की टिकट का ठेका है। आख़िर कौन है जिम्मेदार ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment