रायबरेली, के खीरो थाना छेत्र में एक महिला ने फांसी लगा के की आत्महत्या।----जावेद आरिफ (रायबरेली) -------------------------------------- खीरों थाना क्षेत्र के ग्राम सेहरा मऊ के ग्राम प्रधान राम लखन यादव की चचेरी भांजी कंचन यादव लगभग उम्र 20 वर्ष,जो कि अपने ननिहाल में अपने नाना के साथ ही रहती थी, जिसकी शादी भी तय हो चुकी थी और तिलक भी हो चुका था, देर शाम 7:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या, उपरोक्त मामले में थाना प्रभारी से पूछने पर मामले से अपनी अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि परिजनों ने नहीं दी सूचना। सूत्रों के अनुसार मामले को दबाने में जुटे सभी।
No comments:
Post a Comment