रायबरेली,----------सुप्रीमो मायावती आज पहोंची रायबरेली के जी आई सी मैदान रायबरेली में---------------------------
जावेद आरिफ (रायबरेली)रायबरेली पहोंची श्री मायावती ने जनता को आस्वासन देती हुई श्री मायावती और भ्रष्टाचार को ख़त्म करने की भी बात कही की और अलग से आरक्चड देने की भी बात कही और बसपा सुप्रीमो मायावती जी ने कहा कि मुस्लिमो के लिए सारी सविधा दी जायेगी किसी तरह का कोई भेद भाव नही किया जायेगा और रायबरेली जिले की जनता से है ये वादा अबकी बार बसपा सरकार बनने पर सारा भ्रष्टाचार और सारे माफिया और सारे भूमाफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्येवाही की जायेगी और बसपा सरकार बनते ही जो बेरोजगार लड़के और लड़कियों को भी रोजगार दिया जायेगा और जो गरीबो को राशन नही मिलता उनको राशन दिया जायेगा और सारी सविधा का लाभ दिया जायेगा और श्री मायावती जी ने कहा कि अबकी बार पहले की तरह जैसे मूर्तियों और स्मारकों में जो विकास किया गया लेकिन अबकी बार सिर्फ जनता के लिए सारे विकास किये जायेंगे और और इसमें उपस्थित रहें रायबरेली सदर से प्रत्यासी शाहबाज , और ऊंचाहार विधान सभा से प्रत्यासी विवेक सिंह और आदि लोग मौजूद रहे
Translate
Wednesday, February 15, 2017
-----------सुप्रीमो मायावती आज पहोंची रायबरेली के जी आई सी मैदान रायबरेली में---
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment