Translate

Tuesday, February 21, 2017

नेता चुनाव मे घर घर जा कर गिडगिडा कर तमाम लालच लोभ दे कर बरगला रहे है

रायबरेली, 
-------------- जावेद आरिफ(रायबरेली)
-----------------------------------
मित्रो ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र मे जो ये पैसे बांटने की बात कही जा रही है अब तक किसी ने मै प्रूफ के साथ पोस्ट नही किया है, वाकई मिशन के तहत पत्रकारिता करना है या फिर समाज से गंदगी दूर करना है तो आप भी है जिम्मेदार ठुकरा दीजिए एेसी लोभ लालच को जो समाज के लिए नसूर का काम करे तो लग जावो एेसे लोगो के खिलाफ जो हमारा ही पूरे पांच का साल लूटा धन जो सरकारे विकास के लिए देती है उसमे बंदर बाट कर अपने फायदे के लिए पानी के जैसे बहाते है,हम किसी एक दल या किसी एक नेता के लिए नही कह रहे हैं ये जरुर है कि विकास वाकई बोलता है मगर विकास हो तब यहा तो विनास ही होता है जो नेता चुनाव मे घर घर जा कर गिडगिडाता तमाम लालच लोभ दे कर बरगला कर हमसे वोट लेता है,उसी नेता के पास हम पूरे पांच गिडगिडाते व चक्कर काटते लेकिन विकास की गंगा बहा देने की कस्मे खाने वाला वह नेता जो अपनी जान का खतरा बता कर इतना हथियार बंद लोगो से घिरा रहता है कि मानो उसी की जनता जिसने उसे वोट दिया वही उसे मार देगी,और जब हम उसी नेता से मिलने जाते है तो क्या तकलीफे होती है शायद जिन पर बीती है वह बखूबी जानते होगे,पहले तो हथियार लेश वाले से बहस फिर नेता के चमचो से कहा सुनी बडी कामयाबी मिली तो हम नेता मिल सके लेकिन यहां भी दोस्तों विडम्बना ही है जिस काम व समस्या को लेकर हम गये  उस पर नेता कहता है दिखवा लेगे हैं, हो जायेगा, लेकिन वह पूरे पांच साल काम नही दिखवा पाता है और फिर उसका वक्त गिडगिडाने का आ जाता है, एेसे मे आज आप को जागरुक होना पड़ेगा हम आप  लोगो से अनुरोध करते हैं की जो प्रतिनिधि चुने वह आपके बीच का हिस्सा हो आप की सुने विकास को गति दे वह आप से डरे नही आप की समस्याओं का निराकरण करा सके उसी को ही नेता चुने जो खरीद कर वोट लेगा वह कभी आप की नही सुनेगा

No comments: