Translate

Saturday, February 25, 2017

गर्मी में सतायेगा पेयजल संकट

उन्नाव अक्राॅस टाइम्स

**** गर्मी में सतायेगा पेयजल संकट ****

गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। विकास खंड के दर्जनों गांवों की करीब 30 हजार की आबादी को इस बार भी गर्मी के मौसम मे भीषण पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा, क्योंकि ग्राम महमदाबाद कलवारी स्थित ओवर हेड टैंक को इस बार भी चालू नही किया जा सका। इस ओवर हेड टैंक के पिछले 22 वर्षों से शोपीस बने होने के कारण ग्रामीणों मे भारी असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा इसको चालू किए जाने की मांग पर किसी अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिए जाने से ग्रामीण अब आंदोलन का मन बना रहे हैं। बताते चलें कि विकास खंड के ग्राम महमदाबाद कलवारी और उसके आस पास के गांवों के ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल मुहैया कराए जाने के लिए वर्ष 1995 में राजीव गांधी पेयजल योजनान्तर्गत ग्राम महमदाबाद कलवारी में लाखों की कीमत से एक अदद ओवर हेड टैंक का निर्माण कराया गया था। इस पेयजल को अन्य गांवों तक पहुंचाने के लिए हयात नगर, मदारपुर, तहिरापुर, खम्भौली, चहोलिया, हसनापुर, दसगवॉ, तेरवा जहांगीराबाद सहित दर्जनों गांवों में भूमिगत पाइप लाइन बिछाई गई थी। लेकिन पाइप लाइन निम्न स्तर की होने के कारण यह लाइन चालू करते ही सैकड़ों स्थानों पर फट गई और कई गांवों में जलभराव का संकट खड़ा हो गया। जिसे दुरूस्त कराने के बजाय तत्कालीन जिला अधिकारी ने इस ओवर हेड टैंक का संचालन बंद करा दिया। उसके बाद से आज तक इस ओवर हेड टैंक को चालू नही किया जा सका। जिससे इस क्षेत्र की करीब 30 हजार की आवादी को भीषण पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। इसको चालू न किए जाने के कारण इस बार भी इस भारी भरकम आवादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा। खास बात तो यह है कि पिछले कई वर्षों से इस ओवर हेड टैंक को चालू कर पेयजल संकट को दूर करने के लिए उच्चाधिकारियों से कई बार मांग की गई लेकिन किसी अधिकारी या किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इस गंभीर बुनियादी समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम नही उठाए गए। जिससे यह समस्या अब नासूर बनती जा रही है। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने पुनः जिलाधिकारी से इस शोपीस बने ओवर हेड टैंक को चालू कर पेयजल संकट से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

No comments: