Translate

Thursday, February 23, 2017

कार्मिको को निलम्बित करने की कार्यवाही की

 ***** कार्मिको को निलम्बित करने की कार्यवाही की *****

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री बनवारी सिंह ने विकास खण्ड बण्डा के अन्र्तगत ग्राम पचंायत वनिगंवा, मुड़िया कुर्मियात, तिहार ऐजनपुर, बालेमऊ,ढका घनश्यामपुर, खखरा बुजुर्ग, चरकी देवरी आदि गांवों का स्थलीय निरीक्षण करते हुये गांव में नियुक्त सफाई कार्मिको के कार्यो एवं उपस्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सफाई कर्मचारी मीना देवी गांव की निवासी है तथा उसी गांव में तैनात है। उनके द्वारा स्वंय सफाई कार्य न कर, ठेके पर कार्य कराती है। उसी तरह ग्राम पंचायत मुड़िया कुर्मियात में सफाई कर्मचारी गुरदास अनुपस्थित पाये गये। ग्राम पचंायत बालेमऊ के सफाई कर्मी रामेश्वर, ग्राम पंचायत तिहार ऐजनपुर के सफाई कर्मी अवधेश कभी-कभी आते है सफाई कार्य नही करते है। ढका घनश्यामपुर में सफाई कर्मी रामप्रकाश अनुपस्थित पाये गये तथा स्वंय कार्य न करके किसी अन्य व्यक्ति से सफाई कार्य कराते है। खखरा बुजुर्ग में तैनात गुड्डू सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य करते हुये पाये गये। चरखी देवरी ग्राम के तैनात संजीव सफाई कर्मी, अनुराग कनौजिया, सुमित मिश्रा आदि सफाई कर्मचारी कार्य करते हुये नही पाये गये। गांव की नालियों में गन्दगी पाई गई। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कार्मिको तथा सही ढ़ग से सफाई कार्य न करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सम्बन्धित कार्मिको को निलम्बित करने की कार्यवाही की।

अक्राॅस टाइम्स शाहजहाँपुर

No comments: