सन्त गाडगे जी की भव्य शोभा यात्रा निकालकर कराया गरीब कन्या का विवाह
---------------------------------------------------------------
शाहजहाँपुर- मिश्रीपुर राम बाग अम्बेडकर पारिक मे अरबिन्द कनौजिया ने सन्त गाडगे के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनकी माता ने फीता काटकर शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया शोभा यात्रा सरायं काइयां पक्का पुल बांस मण्डी होते हुये हनुमतधाम पर भव्य शोभा यात्रा मे तबदील हो गयी सन्त गाडगे सेवा संस्थान के संस्थापक राम लडैते कनौजिया व शोभा यात्रा के आयोजक अरबिन्द कुमार कनौजिया ने सन्त गाडगे की भव्य शोभा यात्रा निकालकर गाँधी भवन मे एक गरीब कन्या का विवाह कराकर वर वधू को आशीर्बाद दिया तथा कनौजिया ( धोवी )समाज के लोगों ने कन्या दान कर गृहस्थी का सामान दान दिया इस अवसर पर अबधेश कुमार वर्मा पूर्व मन्त्री बसपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद असलम खाँ एडवोकेट बसपा जिलाध्यक्ष उदय वीर सिंह आदि मौजूद रहे इस अवसर पर अरबिन्द कुमार कनौजिया ने कहा कि बाबा सन्त गाडगे की प्रतिमा जनपद नें कहीं भी नही लगी है अगले वर्ष हम प्रतिमा भी लगवायेगे गरीब कन्या के विवाह मे सहयोग व सराहनीय कार्य करने वाले पत्रकार अरबिन्द कुमार कनौजिया ,गुल मोहम्मद शुभम श्रीवास्तव को सन्त गाडगे सेवा संस्थान के संस्थापक राम लडैते कनौजिया ने फूल मालायें पहनाकर सम्नानित किया
Translate
Thursday, February 23, 2017
सन्त गाडगे जी की भव्य शोभा यात्रा निकालकर कराया गरीब कन्या का विवाह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment