उन्नाव अक्राॅस टाइम्स
*** दही चैकी की खस्ताहाल सड़कों का निर्माण शुरू****
उन्नाव। दही चैकी औद्योगिक क्षेत्र-दो की सड़कों के अब दिन बहुरने की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण में यूपीएसआईडीसी ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के गैस संयंत्र के पास से निर्माण शुरू करते हुए करीब पांच सौ मीटर सड़क बनाई है। इसी तरह अन्य सड़कों का निर्माण भी पूरा किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने के बाद से यहां अव्वल तो सड़कों की मरम्मत कराई नहीं गई। बहुत दबाव बनाए जाने पर सड़क को दोबारा बनाए जाने की सिर्फ खानापूरी ही की जाती रही। इससे इधर काफी समय से इस औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का डामर पूरी तरह उखड़ चुका था। सड़कों पर वाहन चलने से गांवों के कच्चे गलियारों की तरह धूल उड़ते दिखती थी। हालांकि अभी भी सड़कों की दशा नहीं सुधरी है, लेकिन अब निकट भविष्य में दुर्दशाग्रस्त सड़कों से उद्यमियों के साथ यहां काम करने वाले मजदूरों और कच्चे माल व तैयार उत्पादों का परिवहन करने वाले वाहन चालकों को निजात मिल जाएगी। उद्यमियों की ओर से उद्योग बंधु की हर माह होने वाली बैठकों में सड़कों की बदहाली का मुद्दा उठाया जाता था, लेकिन यूपीएसआईडीसी के अधिकारी कान में तेल डाले बैठे रहते थे। सड़कों के सबसे बदहाल हिस्से से काम की शुरुआत करते हुए एचपी प्लांट के सामने सड़का का निर्माण पूरा भी हो गया है। अब प्लांट को राजमार्ग से जोड़ने वाली पहले बनी सड़क की गिट्टियां उखाड़ी जा रही है। साथ एक अन्य सड़क पर गिट्टी आदि बिछा कर लेपन कार्य शुरू करने की तैयारी है। सड़कों की मरम्मत का काम चालू होने से यहां जुड़े गांवों के लोगों के साथ फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों में खुशी है। उन्होंने बताया कि साईकिल से आवागमन करने में आमतौर पर लोग हिचकोलों की वजह से हाईड्रोसील के शिकार हो जाते थे। उद्यमियों का कहना है कि अंतरराष्ट्र्रीय कारोबार होने की वजह से जिले के औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कें हमेशा दुरूस्त रहनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment