फिरोजाबाद जनपद की आज की खास खबरे |
1-फ़िरोज़ाबाद थाना मक्खनपुर के एन एच टू पर राहगीर यूव्क को अज्ञात वाहन ने रौधा ,मौके पर मौत ,ग्रामीणों के किया मार्ग जाम ।
2- फ़िरोज़ाबाद थाना शिकोहाबाद के नोशरा में युवक को चाकू से गोदकर किया घायल पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल में कराया भर्ती ।
3- फ़िरोज़ाबाद थाना उत्तर के बघेल कॉलानी में पति और पत्नी के झगडे के दौरान पति ने पत्नी पर की फायरिंग ,पत्नी घायल ।
4- फ़िरोज़ाबाद में जहर खुरान गिरोह सक्रिय आये दिन बना रहा है यात्रियों को शिकार प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान आज फिर थाना शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराहे पर जहर खुरानी शिकार युवक पुलिस ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती ।
5- फ़िरोज़ाबाद थाना जसराना क्षेत्र के गांव कुशियारी के पास बाइक सवार दंपति से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, विरोध करने पर युवक को गोली मारकर किया घायल ।
6- फ़िरोज़ाबाद थाना शिकोहाबाद के महुल्ला खतरना में संदिग्ध परिस्थति में युवती की मौत युवती अपनी रिश्तेदारी में रहती थी ।
7- थाना सिरसागंज के चिरहुली गांव में अपने मायके आई विवाहिता का ढाई वर्षीय बालक देर सायं खेलते समय तालाब में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल |
रिपोर्ट ,कश्मीर सिंह आक्रोस टाइम न्यूज पेपर फ़िरोज़ाबाद
फोन 9917086925
No comments:
Post a Comment