रिपोर्ट -अलीम राजा खान (रायबरेली)
___________________________
सगे बाप ने ही किया अपनी बेटी का बलात्कार और चढ़ा पुलिस के हत्थे
महताब खान रायबरेली बाबा अनिल सिंह निवासी चांदाटीकर थाना लालगंज ने ही अपनी पुत्री कुमारी प्रतिभा सिंह के साथ जघन्य बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देकर 26/5/2012 से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ धारा 376.323.506 आइoपीoसीo के तहत थाना लालगंज मे बेटी ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पिता पुलिस को चक्मा देकर फरार चल रहा था परंतु एल आइ सी बीमा के पैसों की चक्कर मे लालगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस पूछताछ मे अपने जघन्य क्रत्यों को को कबूल किया और बताया की वह अपराध करने के पश्चात् अब तक दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश आसाम गुजरात व महाराष्ट्र मे भेष बदलकर फरार चल रहा था
No comments:
Post a Comment