आल इंडिया मुस्लिम मोर्चा ने दलितों व मुस्लिमो से बसपा को समर्थन देने की अपील
---------------------------------------जावेद आरिफ (रायबरेली)--------------------------------------------
रायबरेली। ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा अपराध मुक्त , वा दंगा मुक्त सरकार के लिए बसपा को करेगें समर्थन। पिछले पांच वर्षों में 500 सौ से अधिक हो चुके है दंगे। और उनके ऊपर कार्यवाही न होने से साम्प्रदायिक शक्तियों और दंगाइयो के हौसले है बुलंद। मोर्चा की सोच है कि साम्प्रदायिक तनाव को ख़त्म करने के लिए दलित व मुस्लिम शक्तियों को एक जुट होना पड़ेगा एक। (बीएन) सपा गठबंन्धन के बाद सपा के आपसी कलह से यादव भी बटे दो भागों में बटते नजर आ रहे है। ऐसी स्थित में अगर मुस्लिम वोट सपा में आ गया तो उसका लाभ भाजपा को होगा। इसी के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश मोर्चा के आह्वाहन पर पहले व दूसरे चरण के चुनाव दलित व मुश्लिम एक होकर बसपा का करेगा समर्थन। ताकि भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों को रोका जा सके। इस प्रेस कांफ़्रेस में शामिल रहें मो0 वसीम सिद्दकी एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष। और उनके साथ मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव मो0 रियाजुद्दीन,दलित प्रकोष्ठ के उपाध्यच्छ श्री कार्तिके, और जाबिर रहमानी,मुशर्रफ अली,रामशंकर गौतम, मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment