फ़िरोज़ाबाद के टूंडला रेलखंड के बरहन रेलवे स्टेशन के निकट 12311 का इंजन रात्रि 11:30 के तकरीबन फेल हो गया था। जिसको 3 घंटे बाद टूंडला से आई टी क्स आर की टीम ने वैरीफाई किया। जिसके बाद दूसरे इंजन की मदद से ट्रेन को रवाना किया गया। जोकि सुबह 5 बजे अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची। टूंडला से रात्रि 11:10 पर हुई थी दिल्ली के लिए रवाना।
रिपोर्ट कश्मीर सिंह
No comments:
Post a Comment