*** जहरीला पदार्थ पीने से महिला की मौत***
***पति हिरासत मे, जांच में जुटी पुलिस ****
============
रायबरेली, थाना मिल एरिया क्षेत्र के शक्ति नगर में महिला ने पिया जहरीला पदार्थ मौत,मायके पछ ने लगाया हत्या का आरोप,ससुराल वालो ने पहुँचाया अस्पताल जहां डाक्टरो ने किया मृत घोषित, सूचना पर पहुँची पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, घटना शाम लगभग साढे़ पांच बजे की बताई जा रही है, जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के शक्ति नगर आशीर्वाद इन्टर कालेज चलाने वाले आंशू उर्फ आशीष की पत्नी पूनम 26 वर्ष जिसकी एक साल की पुत्री है बताया जाता है कि आज शाम अकारण पूनम ने घर पर रखा मच्छर मारने की दवा यानी आलउट पी लिया जिसकी तबियत खराब होने पर ससुराल जनो ने आनन फानन जिला अस्पताल पहुचाया जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया,मृतका की मां व बहन ने हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि दो साल पूर्व पूनम की शादी हूई थी और ससुराल वाले अक्सर बात नही कराते थे, वही मृतका की सास की माने तो वह खुद स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत है घर मे किसी प्रकार की समस्या नही थी मात्र तीन ही सदस्य है जिसमे बेटा बहू और वह, हाला कि पुलिस जांच में जुट गई है थाना मिल एरिया का कहना है कि उनके जानकारी मे मामला नही आया है वही शहर कोतवाल का कहना है कि 100 नम्बर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची है पति को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया गया है
============
जावेद आरिफ की विशेष रिपोर्ट
Translate
Friday, February 17, 2017
जहरीला पदार्थ पीने से महिला की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment