Translate

Monday, February 20, 2017

कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देर रात उस समय बड़ा हादसा टल गया जब टूंडला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई. इस घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. गौरतलब है कि हाल के दिनों में कानपुर के पास ये तीसरी रेल दुर्घटना है.

बताया जा रहा है कि 14723 कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के टूंडला स्टेशन पहुंचने के वक्त ये हादसा हुआ. ट्रेन की रफ़्तार धीमे होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन रात में काफी देर तक यात्रियों को कोई मदद न मिलने पर लोग भड़क गए और उन्होंने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की. कुछ यात्रियों ने रेल मंत्री को टैग करते हुए ट्वीट भी किए और मदद न मिलने का आरोप लगाया.

इस रेल हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन ठप हो गई जिसके चलते कई गाड़ियों का रूट बदला गया. इलाहाबाद रेलवे महाप्रबंधक ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं.
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ आक्रोस टाइम न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद
Ph,9917086925

No comments: