Translate

Friday, February 17, 2017

पार्टियों के प्रत्यासी साध रहें निशाना एक दूसरे की पार्टियों पर----------

पार्टियों के प्रत्यासी साध रहें निशाना एक दूसरे की पार्टियों पर----------
-जावेद आरिफ (रायबरेली)
जी हां आज हमारे देश की जनता किसी पार्टी की मोहताज नही है बल्कि राजनीती दल तथा उनकी पार्टियों के प्रत्यासी खुद हम जनता के मोहताज है हमारें देश की जनता से कहने को सभी पार्टियों के प्रत्यासी वा और उनकी सरकार वादे तो कर लेती है और कई प्रकार की योजना भी सुना के चली जाती है और जब उनकी  सरकार बन जाती है तो सारी योजना का लाभ आखिर उठाता कौन है सुनिये या तो विभाग या फिर उनके रिषदेदार और या फिर उच्च श्रेड़ी के लोग और या फिर गुंडे माफिया अपनी दबंगई दिखा के सभी योजना का लाभ उठाते है  अगर कोई भी सरकार जब बनती है तो जब हमारी देश की गरीब जनता जब वो सरकार की योजना का लाभ उठाने को जाती है तो या  फिर वो योजना खत्म हो जाती है या फिर वो गरीब सभी विभागों के चक्कर लगा लगा के  निराष् हो जाते है और या फिर उनके कर्मचारियों या उनके दलालो के झांसे में आके और हजारों रुपये खर्च करके भी उनके काम नही होते है और यही हाल हमारें रायबरेली जिले में जोर शोर चल रहा है कि कोई भी पार्टी का प्रत्यासी आके एक दुसरे की पार्टी पर निशाना साध रहा और उनकी सरकार की कमी गिना रहा है
  पर हमारी रायबरेली की जनता  समझ जाये की ये सभी पार्टियां एक थाली की  चट्ठा बट्टा रहते है तो अब जागो ग्राहक जागो नही अब जागो जनता जागो किसे अपना विधायक बनाना है और किसकी सरकार बनानी है

No comments: