Translate

Tuesday, February 28, 2017

दीक्षा त्रिशताब्दी महोत्सव का आगाज 1 मार्च से

मेड़ता सिटी ( राजस्थान )28 फरवरी । भारत वर्ष में सनातन काल से संतो व महापुरुषों का स्थान महत्वपूर्ण रहा है । काल चक्र की गति के साथ कई संत , महापुरुष आज नभ में दैदीप्यमान सितारे के रूप में अपनी अलौकिक आभा बिखेर रहे हैं । 
 नागौर जिले के मेड़ता तहसील में दिनांक एक मार्च से रामधाम श्री देवल के संस्थापक अनन्त श्री विभूषित सुखराम जी महाराज के दीक्षा त्रिशताब्दी महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं संत सम्मेलन का आयोजन रखा गया है । इस सम्मेलन का आगाज बुधवार एक मार्च को ठीक 11 बजे चारभुजा चौक से कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा ।  कथा वाचन का समय 12.15 बजे से 4.30 तक होगा । कथा का स्थान रामधाम श्री देवल रेणी गेट, मेड़ता सिटी , ( नागौर )है । इस सम्मेलन के आयोजन का सीधा प्रसारण साधना व ईश्वर चैनल पर दिखाया जायेगा । कार्यक्रम में देश के अनेक हिस्साें से मंहत व पीठाधीश्वर भाग लेंगे, इनमें प्रमुखतः पूज्य योगीराज रामधाम खेड़ापा के उत्तराधिकारी गोविंद जी महाराज, बांसवाड़ा के उत्तमस्वामी जी, निमाज से माधवदास जी , जोधपुर से रामरतन जी, राजाराम जी, रामप्रसाद जी, पाली से सुरजनदास जी, अहमदाबाद से ओमदास जी, वृन्दावन से नवलराम जी, जगवल्लभराम जी पुष्कर से आदि शिरकत करेंगे । महोत्सव के दौरान 8 मार्च, बुधवार को रात्रि में विशाल जागरण का आयोजन होगा व 9 मार्च गुरूवार को वृहद सन्त सम्मेलन व उत्तराधिकारी का चादर दस्तूर का आयोजन होगा ।

No comments: