बेयर हाउस में रखी ई0वी0एम0 की चैबीसो घण्टे निगरानी
शाहजहाँपुर अक्राॅस टाइम्स
****** बेयर हाउस में रखी ई0वी0एम0 की चैबीसो घण्टे निगरानी******
शाहजहाँपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 की मतदान के बाद रोजा मण्डी के पीछे बेयर हाउस में रखी ई0वी0एम0 की चैबीसो घण्टे निगरानी हेतु फोर्स के साथ-साथ अधिकारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगी हुई है। उक्त के साथ-साथ सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी लगाये गये है। सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरे जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारीगणों के मोबाईल से भी कनेक्ट किया गया है। जिससे उस परिसर में समस्त आने-जाने वाले लोगो एवं ड्यूटी पर तैनात फोर्स एवं अधिकारियों आदि की निगरानी रखी जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट कर्ण सिंह चैहान ने बताया कि ई0वी0एम0 की सुरक्षा पर कड़ी चैकसी रखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment