Translate

Saturday, February 25, 2017

गर्मी आते ही मच्छरों का आतंक शुरू

उन्नाव अक्राॅस टाइम्स

 **** गर्मी आते ही मच्छरों का आतंक शुरू ****

उन्नाव। गंजमुरादाबाद नगर में गर्मी के नौसम की शुरूआत होते ही मच्छरों की भरमार हो गई है। मच्छरों के कारण नागरिकों की रात की नीद हराम होने लगी है। मचछरों के चलते नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। नागरिकों ने नगर में फांगिंग मशीन चालू किए जाने की मांग की है। बताते चलें कि नगर में पर्याप्त सफाई होने के बावजूद गर्मी के मौसम की शुरूआत होते ही मच्छरों की भरमार होने लगी है। मच्छरों के कारण लोगों का जीना हराम होने लगा है। यहां तक कि रात में लोगों की नीद तक हराम होने लगी है। मच्छरों की अधिकता के कारण डायरिया और मलेरिया आदि घातक रोग पैर पसारने लगे है। जिससे ऐसे रेागियों की संख्या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बढनें लगी है। लेकिन अभी तक नगर पंचायत प्रशासन ने नगर में फॉगिंग कराने की सुध नही ली है। जिससे नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने नगर प्रशासन से नगर में फॉगिंग कराकर मच्छरों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है ताकि मच्छरों पर नियंत्रण किया जा सके।

 

No comments: