*** कलम चली तो अराजक तत्व को खली ***
*** ख़बर पर दे रहे दिल्ली की ऑर्गेनाईजेसन के नेशनल चेयरमेन , अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक को बराबर धमकी***
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 स्थित ऑर्गेनाईजेसन के नेशनल चेयरमेन बराबर एक खबर पर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र व वेब पोर्टल चैनल के सम्पादक को व्हाट्सअप व फोन पर धमकी दे रहे है गंभीर तत्व यह है कि ऑर्गेनाईजेसन के कई गोरख धंधो को समाज के सामने बेनकाब कर सम्पादक ने अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र में प्रकशित किया तो फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी दे रहे है गौरतलब है कि 2013 में निर्मित ऑर्गेनाईजेसन के चेयरमेन अपने मंबेरो व पुलिस का आनुज्ञापि बताकर जाँच के नाम पे लोगो से मोटी रकम बसुलते है तथा कई आसोभिनीये कृत्यों की खबर समाचार पत्र में देख कर आग बबूला हो गये और दे डाली सम्पादक को समाचार पत्र बंद कराने,फर्जी मुकदमे , हाथ पैर तोड़बाने जैसी कई अप्रिय धटनाओं की धमकी । सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बड़े व्यापारी , प्रशसनिक अधिकारी, राजनैतिक संरक्षण ऑर्गेनाईजेसन के चेयर मेन को प्राप्त है जिसके कारण दबंगई का खुला तांडव करते है
ऑर्गेनाईजेसन के चेयर मेन ।
सफ़े कफ़न बंद चुका सर मेरे,तो मौत से क्या डरना।
कलम चली है तो चलेगी धमक दूर तक जायेगी।
सम्पादक
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment