तकरीबन पांच महीने पहले मौरावां के चर्चित ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री , पुरवा के विद्यायक के आवास के सामने कच्ची शराब की भट्टियों का धधकना सपा के मौजूदा विद्यायक के लचर कार्य और अव्वव्यबस्था की पोल खोल रहा है ।जहाँ पुरवा में लोग नए चेहरे की तलाश में है वही बसपा उम्मीदवार अनिल सिंह के बढ़ते जनसैलाब और जनसमर्थन ने बसपा उम्मीदवार के जीत की राह आसान कर दी है। वही जिला पंचायत चुनावो में पिता की हार ने काफी हद तक पुरवा की तस्वीर सबके सामने ला दी है, इस बार भाजपा के उम्मीदवार उत्तमचंद्र लोधी के खड़े हो जाने से सबसे ज्यादा नुकसान उदय राज यादव को हुआ है, हुआ है, क्योकि काफी हद तक पिछड़ा वर्ग उनसे कट गया है, इससे उदय राज यादव को काफी लंबा नुकसान उठाना पड़ सकता है। जैसे राजनीतिक समीकरण दिखाये दे रहे है उससे साफ है कि इस बार पुरवा की जनता सजग हो गई , और उसको अब नया विद्यायक चाहिए।
No comments:
Post a Comment