रायबरेली,कांग्रेस वा सपा का गठबंधन पूरी तरह बिखरता नज़र आ रहा है ----------------------------------------जावेद आरिफ (रायबरेली) ______________________रायबरेली, जिले के सरेनी व ऊंचाहार विधान सभा जहा साथ पंसद हैं यानी सपा व कांग्रेस का गठबंधन पूरे तरह से टूट कर विखर चुका है और इन दोनों विधान सभाओ मे दोनो ही दलो के प्रत्याशी एक दूसरे के आमने सामने चुनाव मैदान में डटें है जिले मे मुख्यमंत्री की दूसरी चुनावी रैली विधान सभा ऊंचाहार के सपा प्रत्याशी की कमजोर दावेदारी का प्रमाण माना जा रहा है कहा तो यहा तक जा रहा है कि नराज यादवो को मनाने पहुंच रहे मुख्य मंत्री अखिलेश यादव,लोगो का कहना है कि जब विकास बोलता है तो गठबंधन क्षेत्र जहा दोनो दलो के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे वहा क्या वजह बनी की दूसरी बार मुख्य मंत्री को चुनावी रैली संबोधित करना पड़ रहा है फिरहाल वहा की जनता असमंजस मे है कि वह किसकी सुने
________________
-----------------------
No comments:
Post a Comment