Translate

Friday, February 17, 2017

पहल व बड़ी बात डाक्यूमेंटरी फिल्म सामाजिक व साहित्यिक समस्याओं पर आधारित

****पहल व बड़ी बात डाक्यूमेंटरी फिल्म सामाजिक व साहित्यिक समस्याओं पर आधारित*****

शाहजहाँपुर। युक्ति फिल्मस प्रोडक्शन और जलज इण्टरटेन्मेंट के बैनर तले सामाजिक व साहित्यिक समस्याओं को लेकर एक नई सोच की एक नई पहल की है।‘‘जल बिन अधूरा जीवन डाक्यूमेंटरी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने जा रही है। यह डाक्यूमेंट री फिल्म पीने के लिए पानी बचाओ यानी अपना कल बचाओं जैसा सन्देश देती नजर आयेगी। फिल्म जनपद शाहजहाँपुर की कई लोकेशनों पर आधारित है। जो अगले सप्ताह में शुरु हो जायेगी। इससे पहले भी युक्ति फिल्मस प्रोडक्शन द्वारा कई डाक्यूमेंटरी फिल्मस बनाई जा चुकी है। जिसमें स्लो प्वाइजन जो नशे पर  आधारित है। और बड़ी बात व तीसरी डाक्यूमेंटरी फिल्म पहल जो स्वच्छता पर आधारित है। इसी के साथ डाक्यूमेंटरी फिल्म लेखक नरेन्द्र कुमार सिंह नें बताया कि फिल्म में खुलें में शौच, व नदी में गिरता मल मूत्र, कूड़े के ढेर पर मक्खियों द्वारा बीमारियों का फैलाव, किताबी शिक्षा से बच्चों की सोच में बदलाव, बाल श्रम व कन्या भ्रूण हत्या जैसी तमाम गन्दगी गली मोहल्लें ही नही बल्कि पूरे समाज में फैली है जिसपर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। यही नही बड़ी बात व तीसरी डाक्यूमेंटरी फिल्म पहल में दिखाया गया है कि एक कदम स्वच्छता की ओर इसी श्रृंखला में प्रोडक्शन निर्देंशक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जनपद में फिल्में तो कई बनती है जिसमें फूहड़ता के अलावा कुछ देखने को नही मिलता और न ही कोई उद्देश्य होता है।जबकि हमारे प्रोडक्शन द्वारा निर्मित डाक्यूमेंटरी फिल्म सामाजिक व साहित्यिक समस्याओं पर आधारित है, और उद्देश्यपरक है। बड़ी बात डाक्यूमेंटरी फिल्म में दिखाया गया है कि जैसे पूरे भारतवर्ष में मा0 प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है उससे प्रेरणा लेकर कई नुक्कड़ नाटक व सामाजिक कार्यक्रम किये है। जो स्वच्छता पर आधारित है।  प्रोडक्शन का उद्देश्य है कि जन समस्याओं पर डाक्यूमेंटरी फिल्म बनाकर समाज को जागरुक करना। फिल्म में बाल कलाकार युक्ति सक्सेना, जलज सक्सेना व विपिन सहयोगी अमित और जगदीश प्रसाद ,सलमान आदि मौजूद रहे।

No comments: