Translate

Sunday, February 26, 2017

झोला छाप डाक्टर उपचार के नाम पर मौत बांटने का घ्रणित कार्य

फ़िरोज़ाबाद।। कहते है जब सैयां भये कोतवाल तो अब डर काहे का कहावत तो सुनी ही होगी जिसे वाकई चरितार्थ कर रहा है फ़िरोज़ाबाद का स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की शह पर जनपद भर में झोला छाप डाक्टर उपचार के नाम पर मौत बांटने का घ्रणित कार्य कर रहे है और सी एम् ओ मामले को अनदेखा कर चेन फरमाने में मशगूल बने हुए हुए है?और तो और नेशन लाइव चैनल द्वारा 20 दिन पूर्व अवेध झोला छाप डाक्टरों की पड़ताल कर चलाई गयी खबर पर भी कोई संज्ञान नही लिया गया अब तो खुली हद होने लगी है बिल्टीगड़ के डाक्टर सुरेन्द्र का क्लीनिक जहां एक और विभाग को चुनोतियाँ दे रहा है सेलई स्थित डाक्टर ने एडिश्नल सी एम् ओ पर सुविधा शुल्क लेकर क्लीनिक चलाये जाने का तुकलगी फरमान जारी करते हुए कहा है कि ए सी ओ हमसे पैसे लेकर खुलकर चलवाते है क्लीनिक विभाग हम पर मेहरबान है हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग फ़िरोज़ाबाद उचित कार्यवाहिआ करता है या यु ही जिंदगी और मौतो से रोज़ खिलवाड़ होता रहेगा
    कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद
फोन 9917086925

No comments: